वह भी हारा


वह
भी हारा
जो अंतिम स्वांस तक
लड़ता - लड़ता दुश्मनों से हारा

उससे ज्यादा वह हारा
जिसने दुश्मनों के सामने
डाल दिए हथियार
और उठा लिए अपने हाथ उपर

उससे ज्यादा तो वे हारे
जिन्होंने हथियार ही नहीं उठाए
किन्तु सबसे ज्यादा तो वे हारे
जो अपने आपसे हारे

हारते हारते
एक दिन वे बन जाते
इतने बेबस , मजबूर , मायूस , लाचार ,
और बीमार


की
खूद्बखूद्ब को समझ कर इतने बेकार
अंत में हो जाते आत्महत्यारे |










अमृत 'वाणी'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

.

counter
माँ सरस्वती Indian Architect
FaceBook-Logo Twitter logo Untitled-1 copy

  © Free Blogger Templates 'Photoblog II' by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP